संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने फहराया झंडा
रायपुर. जांजगीर-चांपा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय ने आज जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में झंडा फहराया गया। जिला स्तरीय समारोह का आयोजन हर्षाेल्लासपूर्ण माहौल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया।
ध्वजारोहण पश्चात मुख्य अतिथि श्री चंद्रदेव प्रसाद राय ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के गणतंत्र दिवस पर जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। अनेकता में एकता के प्रतीक रंग- बिरंगे गुब्बारे, शांति और सद्भावना के प्रतीक कबूतर आकाश में छोड़े गए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला और पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक पल्लव मुख्य अतिथि के साथ मंच पर उपस्थित थे।
शहीदों के परिजनों का सम्मान –
समारोह में मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा शहीदों के परिजनों का शॉल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया तथा गणमान्य नागरिकों का परिचय प्राप्त किया गया। मुख्य अतिथि श्री चंद्रदेव प्रसाद राय ने कोविड-नियंत्रण के लिए उत्कृष्ट सेवा देने वाले कर्मचारियों, शासकीय कर्तव्यों का श्रेष्ठ निर्वहन करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर उनका सम्मान किया। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार जोशी, सूबेदार श्री सिद्धार्थ शुक्ला, 11वीं बटालियन, श्री दिनेश कुमार चंदेल, प्लाटून कमांडर श्री कान्हा चरण चंद्रा, जिला पुलिस बल के श्री पुष्पराज साहू, सहायक उप निरीक्षक श्री राजेश सिंह का भी सम्मान मुख्य अतिथि के कर-कमलों द्वारा किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारीगण सम्मानित
महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री उमाशंकर अनंत, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी पामगढ़ श्री जैनेद्र सूर्यवंशी, संकुल समन्वयक श्री अनुभव तिवारी, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी अकलतरा श्री सोनू अग्रवाल, निरीक्षक थाना प्रभारी चांपा श्री मनीष सिंह परिहार, उपनिरीक्षक थाना चांपा श्री भुनेश्वर, उपनिरीक्षक थाना चांपा श्री मुकेश, प्रधान आरक्षक सारागांव श्री यशवंत राठौर, उपनिरीक्षक थाना प्रभारी सारागांव श्री सुरेश धु्रव, उप निरीक्षक श्री तारीक हरीश, प्रधान आरक्षक श्री योगेश्वर बंजारे, उप निरीक्षक श्री बीरबल राजवाड़े, निरीक्षक नवागढ़ श्री गणेश राजपूत, प्रधान आरक्षक श्री नरेंद्र पात्रे, आरक्षक सर्वश्री रमेश चंद्र, राजा जयप्रकाश, भागवत श्रीवास, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 11 वीं बटालियन के श्री दीपक राठौर सहित जांजगीर चांपा जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जांजगीर-चांपा विधायक श्री नारायण प्रसाद चंदेल, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शशिकांता राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनीता चंद्रा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री भगवानदास गढे़वाल, पूर्व सांसद श्रीमती कमला पाटले सहित जिले के जनप्रतिनिधि सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।