कोरोना महामारी की वजह से देश व्यापी लाॅकडाउन के चलते मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशन में जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा जिले में 31 राहत शिविरों का संचालन किया जा रहा है। राहत शिविर में ठहरे संकट ग्रस्त श्रमिकों एवं अन्य लोगों को रहने, खाने और अच्छा स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने से उन्हें घर-परिवार जैसा माहौल मिल रहा है।
सूरजपुर जिले में अन्य राज्यों से आए ग्रामीणों को जिले में संचालित राहत शिविरों में विशेष निगरानी में रखा गया है और उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। सभी मजदूरों को अतिथि के रूप में जहाॅ जिला प्रशासन द्वारा मेन्यू चार्ट अनुसार पौष्टिक भोजन के साथ दूध, फल सहित अन्य खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही है। शिविरों में रूके श्रमिको व उनके परिवारों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा हैं।