दुर्ग। शिवनाथ नदी तट पर स्थित इंटेकवेल का ट्रांसफार्मर जलने के कारण आज लगातार दूसरे दिन भी दुर्ग शहर में वाटर सप्लाई ठप रही। विधायक अरूण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज लगातार दूसरे दिन इंटेकवेल के सबस्टेशन का जायजा लिया। पानी सप्लाई शुरू न होने पर वोरा ने अफसरों पर नाराजगी जताई। उन्होंने अफसरों से कहा कि हर हाल में दोपहर तक पानी सप्लाई शुरू हो जाना चाहिए। महापौर ने निगम अफसरों को जलसंकटग्रस्त इलाकों में टैंकरों के माध्यम से पानी सप्लाई करने के निर्देश दिए। वोरा ने कहा कि किसी भी हालत में शहर के नागरिकों को पानी की किल्लत नहीं होना चाहिए। गर्मी का समय होने के कारण पानी की खपत ज्यादा होती है। गर्मी में नल न खुलने से लोगों को जलसंकट का सामना न करना पड़ेए इसके लिए पुख्ता इंतजाम होना चाहिए। वोरा ने टैंकरों के माध्यम से सभी वार्डों में पानी सप्लाई करने के निर्देश दिए हैं। इंटेकवेल के सबस्टेशन में बैकअप व्यवस्था के तहत एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर है। स्टैंडबाई में रखे इस ट्रांसफार्मर में ऑइल न होने सहित अन्य तकनीकी कारणों से कई दिक्कतें आई। निगम के अफसरों ने विधायक अरूण शहर और महापौर धीरज बाकलीवाल आश्वस्त किया है कि दोपहर 12 बजे तक हर हाल में ट्रांसफार्मर काम करने लगेगा। इसके बाद पानी सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। विधायक अरूण वोरा ने पानी सप्लाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही न करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी में पीलिया, डायरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए शहर की सभी पानी टंकियों की सफाई का काम समय पर पूरा किया जाए। शहर में लॉक डाउन की स्थिति के कारण सभी जरूरी सामग्री की खरीदी और अन्य तैयारियां एडवांस में कर लें। नागरिकों को जलसंकट की समस्या नहीं होना चाहिए।