दुर्ग। विधायक अरुण वोरा ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ गंजपारा, पुलिस लाइन एवं इंदिरा मार्केट क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक वार्डों में धुंआधार जनसंपर्क किया। निकाय चुनावों में प्रचार के अंतिम दो दिनों में विधायक वोरा कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते इसलिए उन्होंने चुनाव में प्रभारी मंत्री बने ताम्रध्वज साहू से भी प्रचार में निकलने का आग्रह किया जिसके बाद दोनों नेताओं ने वार्ड 36 गंजपारा, वार्ड 39 कचहरी, वार्ड 04 मठ पारा, वार्ड 07 किल्ला मंदिर, वार्ड 23 दीपक नगर, वार्ड 48 सिविल लाइन सहित एक दर्जन से अधिक वार्डों में प्रचार किया।
श्री वोरा ने कांग्रेस की प्रचंड जीत होने का दावा दोहराते हुए कहा कि टिकट वितरण के बाद से ही कांग्रेसजनों के साथ साथ मतदाताओं में भी उत्साह का माहौल था लेकिन मुख्यमंत्री के रोडशो के बाद यह उत्साह चार गुना हो गया है। हर वार्ड में कांग्रेस के प्रत्याशी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं और प्रदेश की तरह शहर से भी भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है। जनसंपर्क के दौरान विधायक वोरा ने लोगों को कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए जनहित के कामों को बताते हुए कहा कि रमन सरकार ने गरीबों को राशन देना बंद कर दिया था जिसे हमारी सरकार ने वापस शुरू किया हैए बिजली बिल आधे किए जाने का लाभ सभी को मिल रहा है। उन्होंने भूपेश सरकार के कामकाज को देखते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की वहीं मंत्री साहू ने कहा कि नए साल के शुरुवात में शहर को कांग्रेसी महापौर के साथ साथ करोड़ों के विकास कार्यों की भी सौगात मिलेगी। इस दौरान सभी वार्ड के प्रत्याशियों के अलावा वरिष्ठ नेता शंकरलाल ताम्रकार,ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा, देवेश मिश्रा, पप्पू श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी समर्थक मौजूद थे।