लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद रिलीज होंगी ‘सूर्यवंशी’ और ‘83’

मुंबई। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच देश में लॉकडाउन है। इस वजह से लगभग सारे काम ठप पड़े हुए हैं। बॉलिवुड फिल्‍मों की शूटिंग्‍स भी रोक दी गई और सोशल डिस्‍टेंसिंग को फॉलो करते हुए सिलेब्‍स भी अपने-अपने घरों में हैं। मगर, अब खबर है कि फिल्‍म ‘सूर्यवंशी’ और ‘83’ को लॉकडाउन खत्‍म ही रिलीज होंगी। दरअसल, ‘सूर्यवंशी’ के प्रड्यूसर्स रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार और शिबाशीष सरकार ने कोरोना वायरस को देखते हुए फिल्‍म की रिलीज को पोस्‍टपोन कर दिया था। यही नहीं, शिबाशीष की एक और फिल्‍म ’83’ को 10 अप्रैल को रिलीज होना था लेकिन इसे भी आगे बढ़ा दिया गया। रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है और निराशाजनक है कि फिल्‍में अपने टाइम पर रिलीज नहीं हो सकीं लेकिन अच्‍छी बात यह रही है कि रिलीज के एक हफ्ते पहले ही हमने सूर्यवंशी को होल्‍ड कर दिया। ऐसा नहीं होता तो अचानक लॉकडाउन से फिल्‍म असफल साबित होती।’ फिलहाल, प्रड्यूसर ने बताया कि जब सब चीजें नॉर्मल हो जाएंगी, तब दोनों ही फिल्‍में रिलीज होंगी। उन्‍होंने कहा कि ‘हम तो यही सोच रहे हैं कि क्‍या होगा, अगर ऐसी सिचुएशन आने वाले 3 से 6 महीनों तक रही। सूर्यवंशी में 7 या 8 दिनों का काम बाकी है तो 83 पर करीब एक महीने का वीएफएक्‍स का काम है। चीजें पटरी पर लौटेंगी तो सबसे पहले इन दो फिल्‍मों को पूरा किया जाएगा।’

शेयर करें

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *