देशभर में धूम मचा रही ‘पुष्पा’ फिल्म के बाद अब कपड़ा बाजार में ‘पुष्पा’ साडी की धूम

सूरत । देशभर में धूम मचा रही ‘पुष्पा’ फिल्म अब तक करोड़ों की कमाई कर चुकी है। फिल्म के डायलोग और डांस स्टेप्स इतने लोकप्रिय हो गए हैं कि लोगों में अब भी इसका क्रेज कम नहीं हो रहा। इसका असर अब कपड़ा बाजार में दिखने लगा है। सूरत के कपड़ा व्यापारी ने शौकिया तौर पुष्पा फिल्म की प्रिन्टवाली साड़ी बनाई, जिसके सामने आते ही उसकी जबर्दस्त मांग बढ़ गई है। दरअसल सूरत के कपड़ा व्यापारी चरणपाल सिंह ने पुष्पा फिल्म देखने के बाद उन्होंने शौकिया तौर पर पुष्पा फिल्म की प्रिन्टवाली साडी बनवाई। साडी के दुकान में आने के बाद व्यापारी ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही साडी ने बाजार में धूम बचा दी। अन्य व्यापारियों को साडी की डिजाइन पसंद आने लगी है और चरणपाल को इसके धड़ाधड़ ऑर्डर मिलना शुरू हो गए। चरणपाल सिंह के मुताबिक फिलहाल यह साडी सूरत की एक मिल में प्रिन्ट हो रही है। लेकिन मांग बढ़ने पर अन्य मिलों में प्रिन्ट की जाएगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मोदी-योगी साडियों ने उत्तर प्रदेश के कपड़ा बाजारों में धूम मचा रखी है। अब पुष्पा साडी कपड़ा बाजारों में धूम मचा रही है। सूरत टेक्सटाइल मार्केट में यह कोई पहला प्रयोग नहीं है। इससे पहले भी स्थानीय व्यापारी समयांतर शौकिया या व्यावसायिक दृष्टि से ऐसे प्रयोग करते रहे हैं। वर्ष 2014 का फिफा वर्ल्ड कप हो या नरेन्द्र मोदी के पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी लोकप्रियता हो या फिर बाहुबली फिल्म से लेकर नमो साडी को लेकर सूरत कपड़ा मार्केट आकर्षण का केन्द्र रहा है। दो हजार की गुलाबी नोट की प्रिन्टेड साडी में बाजार में धूम मचाई थी।

शेयर करें