शासकीय उचित मूल्य दुकान के माध्यम से 2 किग्रा और 5 किग्रा एफटीएल सिलेण्डर बिक्री का विधायक व महापौर ने फीता काटकर किया शुभारंभ

राज्य शासन की एक और नई सौगात गरीबो व सामान्य वर्गों के लिए तत्काल मिलेगा शासकीय उचित मूल्य दुकान में एचपी पांच किलो व 2 किलो गैस सिलेंडर:

दुर्ग।नगर पालिक निगम क्षेत्र सीमा अंतर्गत वार्ड 54 शासकीय उचित मूल्य दुकान में आज विंधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने एमआईसी सदस्य अनूप चंदनिया व वार्ड नागरिको के बीच शासन की एक नई योजना का फीता काटकर शुभारंभ किया। दुर्ग शहर के वार्ड 54 शासकीय उचित मूल्य दुकान आईडी क्रमांक 431001074 को किया गया है।
एचपी गैस एपीपीयू की आकर्षक सौगात 5 किलो एवं 2 किलो सिलेण्डर उपलब्ध है।फायदे ही फायदे 5 kg FTL सिलिंडर सहित 1600/-
गैस रि फीलिंग 600/-
2kg सिलिंडर सहित 920/-
गैस रिफीलिंग 280/-
एचपी गैस कंपनी का फायदा उत्पाद,आकार में छोटा और हल्का,एचपी की सभी गैस एजेंसियों पर उपलब्ध v सस्ती और न्यूनतम रीफिल दरो पर उपलब्ध,एड्रेस प्रूफ और आधार कार्ड की जरूरत नही,VISI मार्का के साथ पूर्णतया वैध और सुरक्षित,घरेलू कनेक्शन के रेग्युलेटर पर फिट होने वाला, व्यावसायिक और घरेलू दोनों जगह उपयोग हेतु वैध एजेंसियों के अलावा चिन्हित व्यापारिक प्रतिष्ठान किराना / बर्तन / पेट्रोल पम्प इत्यादि पर भी उपलब्ध 5 किलो एवं 2 किलो मिलेण्डर को आपके प्रतिष्ठान से बेचने हेतु नजदीकी HP गैस डीलर से संपर्क करें,इस अवसर पर दुर्वासा एच पी गैस एजेंसी दुर्ग
प्रो. तोमन लाल निषाद
स्टाफ अशोक यादव, राजेंद्र साहू,गोवर्धन उपस्थित थे।नगर पालिक निगम

शेयर करें