गंदा पानी की शिकायत पर तड़के ब्राह्मण पारा पहुंचे महापौर

दुर्ग। ब्राह्मण पारा वार्ड के जैन गली में गंदा पानी आने की सूचना मिलते ही महापौर धीरज बाकलीवाल आज तड़के प्रात: 7.00 बजे जैन गली पहुंचे । उन्होंने ढीमर पारा मैथिली पारा आदि क्षेत्र का दौरा कर गंदा पानी आने की जानकारी ली। महापौर बाकलीवाल, जैन गली निवासियों की शिकायत पर ब्राह्मण पारा पहुंचे थे । निरीक्षण के दौरान विमल चंद जैन सुशील बाकलीवाल राहुल पाटनी दिलीप बाकलीवाल सोहन काला और अनिल श्रीवास्तव सोहनलाल काला, अनिल श्रीवास्तव,आकाश राव और जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर उपस्थित थे। महापौर ने निगम अधिकारियों से कहा शहर के किसी भी वार्ड की जनता को गंदा पानी ना मिले इसकी सतर्कता बनाकर रखें । गंदा पानी आने की शिकायत पर तत्काल उसकी जांच कर लीकेज आदि को ठीक कराएं। निगम अधिकारियों ने बताया नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर में स्वच्छ और फिल्ट्रेट पानी सप्लाई की जा रही है । अधिकारियों ने जानकारी में बताया कि शहर के अनेक वार्डों के मोहल्ले बस्ती में नलों के पाइप लाइन कनेक्शन नालियों के अंदर से होकर गुजरा हुआ है जिसके कारण गंदा पानी आने की अधिक संभावना बनी रहती है। महापौर श्री बाकलीवाल ने निगम अधिकारियों को निर्देशित कहा जैन गली में जिस जगह से भी गंदा पानी शक कर रहा है वहां लीकेज है उसे जल्द से जल्द ठीक कर क्षेत्रवासियों को स्वच्छ और निर्मल पानी प्रदान करें।

इस संबंध में महापौर बाकलीवाल ने विधायक अरुण वोरा के साथ निगम अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये । उन्होंने कहा जल अवरोध का निराकरण जल्द करें, व गंदे पानी सप्लाई वाले क्षेत्र में अमृत मिशन के कार्य को प्राथमिकता से करायें एवं सभी ओव्हरहेड टैंक की सफाई का जल्द पूरा करें । उन्होंने कहा जल विभाग में फंड की कोई कमी नहीं है किन्तु बेवजह लोग पेयजल के लिए परेशान ना हो। डेंगू से बचाव हेतु बड़ी नालियों व तालाबो की सफाई करें। जल विभाग की बैठक में सभापति राजेश यादव, अब्दुल गनी, राजेश शर्मा, टीके देव,एआर रंगहडाले, राजेन्द्र धबाले, नारायण ठाकुर उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *