कोरोना वायरस से ग्रामीणों के बचाव के लिए स्वयंसेवक भी उतरे मैदान में

गुरूर। कोरोना वाइरस से बचाव के लिए स्वयंसेवक भी ग्रामीणों को बचाव के लिए जागरूक कर रहे है। ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरूर के सहयोग से एनएसएस शिविर नायक वेद प्रकाश, शिविर नायिका भाग्यश्री साहू, गुलशन साहू, ओंदीप साहू, फनिश साहू के बच्चों व्दारा भी अपने-अपने ग्रामों में भ्रमण कर ग्रामीणों को घर में रहने, सोशल डिस्टेंस बनाने, समय-समय पर साबुन से हाथ धोने, मास्क लगाने के बारे मे बताकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

इधर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर अब मितानिन भी घर-घर जाकर कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं। ग्राम भरदा वार्ड नंबर 07 में मितानिन लता साहू ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए कमर कस ली है वे स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोरोना से बचाव संबंधी दीवाल लेखन और कैनवास करके ग्रामीणों को जागरूक कर रही हैं।

मितानिन लता साहू ने कहा कि ग्रामीणों को कोरोना वायरस के फैलाव से बचाव की सावधानी से अवगत करा रहे हैं। उन्हें संक्रमण से रोकथाम तथा स्वच्छता की जानकारी दे रहे हैं चूँकि हम उनके बीच रहते हैं ऐसे में ग्रामीण हमारी बातों को ध्यान से सुनकर उन पर अमल भी करते है।

उन्होने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सतर्क रहने के साथ अफवाहों से भी दूर रहने के लिए बताया जा रहा है। ग्रामीणों को अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रहने भीड़ वाली जगहों में जाने से बचने के लिए के साथ समय.समय पर साबून से हाथ धोते रहने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित कर रहे है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *