जम्मू । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा इलाके में गुरुवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 3.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया। भूकंप की निगरानी के लिए सरकार की नोडल एजेंसी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप कटरा से करीब 84 किलोमीटर पूर्व में पांच किलोमीटर की गहराई पर आया। आपको बता दें कि कल भी कश्मीर में भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए थे। कश्मीर में बुधवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में था। भूकंप के कारण किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली थी। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी के मुताबिक, कश्मीर में बुधवार को भूकंप के यह झटके तड़के करीब पांच बजकर 43 मिनट पर महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई थी। अधिकारी ने कहा था कि भूकंप का केंद्र अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम से 15 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 16 किलोमीटर गहराई में था।
– भूकंप आने के बाद अगर आप घर में हैं तो कोशिश करें कि फर्श पर बैठ जाएं।
– या फिर अगर आपके घर में टेबल या फर्नीचर है तो उसके नीचे बैठकर हाथ से सिर को ढक लेना चाहिए।
– भूकंप आने के दौरान घर के अंदर ही रहें और जब झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।
– भूकंप के दौरान घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।