मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी लॉकडाउन में अपने डांस और फिटनेस वीडियो के जरिए फैन्स को एंटरटेन कर रही हैं। उन्होंने एक बार फिर डांस वीडियो शेयर की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अलग ही अंदाज में डांस कर रही हैं। फैन्स को बॉलीवुड एक्ट्रेस का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को अभी तक साढ़े 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फैन्स इस डांस वीडियो पर रिएक्शन भी दे रहे हैं। दिशा पटानी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उनका अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर वो अपने इवेंट्स के वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। इससे पहले दिशा पटानी और कृष्णा श्रॉफ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस जहां व्हाइट टीशर्ट और पिंक शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं तो वहीं कृष्णा श्रॉफ ग्रे टॉप और व्हाइट ट्राउजर में दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए दिशा पटानी ने लिखा था, “तो इस तरह हम क्वारंटाइन लाइफ हैं।” दिशा पटानी के इस वीडियो पर सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने भी कमेंट किया और लिखा, “जंप मैन, मैं आपको देखा है।” वहीं, वर्क फ्रंट पर दिशा को हाल ही में फिल्म ‘मलंग’ में देखा गया, जिसमें उनके साथ एक्टर आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी थे। इन दिनों दिशा अपनी आने वाली फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वो सलमान खान के साथ नजर आएंगी।