मंच पर मुलायम भूल गए अखिलेश का नाम दुर्गति बता करहल में सीएम योगी ने ली चुटकी

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करहल में बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के लिए प्रचार किया। सीएम योगी ने दावा किया कि करहल से एसपी सिंह बघेल जीतने जा रहे हैं और अपनी हार देखकर अखिलेश यादव बौखला गए हैं। इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव का नाम लेकर तंज कसा और कहा कि बाप बेटे का नाम भूल गया, कैसी दुर्गति हो गई है। सीएम योगी ने कहा, कल नेताजी आए थे वह जानते हैं कि बघेल ही जीतेगा तो उन्होंने कहा कि तुम लोग तय कर लो, जिसे चाहो अपना नेता चुन लो। लोग कहते रहे कि नाम ले लीजिए। उन्होंने कहा कि पता ही नहीं करहल से कौन चुनाव लड़ रहा है। अब यह दुर्गति हो गई हो कि बाप बेटा का नाम ना जानता हो। सीएम योगी ने सपा की विजय रथ में शिवपाल यादव को कुर्सी नहीं मिलने को लेकर भी चुटकी ली और कहा कि शिवपाल दुर्गति का नमूना बन गया है।

शेयर करें