आप शेयर बाजार से कमाई करना चाहते हैं और मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो आपको आज हम एक जबरदस्त शेयर के बारे में बता रहे हैं। इस स्टॉक का नाम है- जीआरएम ओवरसीज । बासमती चावल के कारोबार से जुड़ी इस कंपनी का बीएसई लिस्टेड स्टॉक साल 2004 से अब तक अपने निवेशकों को 5 लाख 90,350 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। वहीं, पिछले एक साल में यह मल्टीबैगर शेयर 1,030 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।
यह मल्टीबैगर स्टॉक 1 अक्टूबर 2004 को बीएसई (BSE) पर 0.10 पैसे प्रति शेयर के भाव से 18 फरवरी 2022 को 590.45 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गया। इस अवधि में GRM Overseas के शेयर ने अपने निवेशकों को 590,350 फीसदी तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले पांच साल में यह शेयर 6.20 रुपये (2 मार्च 2017 बीएसई पर बंद कीमत) से बढ़कर 590.45 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया है। इस दौरान इस स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को 9,423.39 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले 20 अगस्त को बीएसई पर इस शेयर की कीमत 167.86 रुपये थी, इस दौरान इस शेयर ने 251.75 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक महीने से कंपनी के शेयरों पर बिकवाली हावी है और साल दर साल (YTD) के हिसाब से इस शेयर में 9.92 फीसदी की गिरावट है, बावजूद मार्केट एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश हैं।
जीआरएम ओवरसीज के शेयर की बढ़ोतरी के इतिहास के हिसाब से अगर किसी निवेशक ने करीब 17 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अब तक निवेश को बनाए रखता तो आज यह रकम 59.04 करोड़ रुपये हो जाती। वहीं, 5 साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज की तारीख में 1 लाख रुपये के 95.23 लाख रुपये बन जाते।