भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 18 फरवरी को खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 8 रनों से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे टी20 के दौरान कप्तान रोहित शर्मा का एक बार फिर गुस्सैल अंदाज दर्शकों को देखने को मिला। जब 16वें ओवर के दौरान तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी ही गेंदबाजी के दौरान आतिशी बल्लेबाजी कर रहे रोवमैन पॉवेल का कैच छोड़ा।
भुवनेश्वर कुमार के 16वें ओवर की पांचवी गेंद पर पॉवेल बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में गेंद को हवा में मार बैठे। इस कैच को पकड़ने के लिए भुवी ने काफी लेट रिएक्ट किया जिस वजह से वह गेंद को पकड़ नहीं पाए। इस कैच को पकड़ने के लिए विकेट कीपर ऋषभ पंत और कप्तान रोहित शर्मा खुद आ रहे थे मगर गेंदबाज की कॉल के बाद दोनों खिलाड़ी दूर ही रुक गए। जैसे ही भुवनेश्वर कुमार ने कैच टपकाया गुस्साए रोहित शर्मा ने गेंद को लात मार दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा था। वेस्टइंडीज निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। पॉवेल ने 36 गेंदों पर चार चौकों और 5 छक्कों की मदद से 68 रन की नाबाद पारी खेली।