बजट एयरलाइन इंडिगो के को-फाउंडर और डायरेक्टर राकेश गंगवाल ने बोर्ड से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। गंगवाल ने बोर्ड से नॉन-एग्जीक्यूटिव, नॉन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर इस्तीफा दिया है। गंगवाल लगभग 5 साल में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे कम करेंगे। बोर्ड को उनका लेटर उनके पार्टनर राहुल भाटिया के MD का पद संभालने के दो हफ्ते बाद मिला है। 4 फरवरी को इंडिगो के बोर्ड ने राहुल भाटिया को मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी थी। राहुल के साथ राकेश गंगवाल का लंबे समय से विवाद रहा है। बोर्ड के लिखे लेटर में गंगवाल ने कहा, ‘मैं 15 साल से भी ज्यादा वक्त से कंपनी का शेयरहोल्डर रहा हूं। एक दिन अपनी होल्डिंग्स को डाइवर्सिफाई करने के बारे में सोचना नेचुरल है। अगले पांच साल में मेरा लक्ष्य धीरे-धीरे अपनी इक्विटी हिस्सेदारी में कमी लाना है किसी भी अन्य प्लान की तरह भविष्य के डेवलपमेंट मेरी मौजूदा सोच को प्रभावित कर सकते हैं।’ इंडिगो को ऑपरेट करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड है। बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन में गंगवाल और उनके परिवार की 36.61% हिस्सेदारी है। वहीं भाटिया परिवार की कंपनी में लगभग 38% हिस्सेदारी है।