छत्तीसगढ़ में दुकानों के बाहर सामान रखने पर होगी सख्त कार्रवाई

दुर्ग। दुकानों के बाहर सामान रखकर व्यापार करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही बाजार के लिए सड़कों के आसपास की जगह को घेरने पर भी सख्ती के निर्देश निगम आयुक्तों को दिए गए।

मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक लेकर कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि निगम आयुक्त यह सुनिश्चित करें कि दुकानों के बाहर सामान रखकर कोई भी व्यापार न करे। इसकी वजह से ट्रैफिक बाधित होता है और आम नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहीं कहीं निगम क्षेत्रों में सड़कों के बिल्कुल पास तक बाजार लगाया जा रहा है। इस पर भी सख्त कार्रवाई करें।

कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि निगम क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। जिन क्षेत्रों में सफाई की नियमित रूप से शिकायत आती है वहां निगम आयुक्त विशेष रूप से निरीक्षण करें और ऐसी व्यवस्था तैयार करें कि समस्या का स्थायी निदान हो।

उन्होंने कहा कि जिन मार्केट एरिया में पार्किंग की दिक्कत आ रही है वहां इसके निपटारे के लिए स्थायी व्यवस्था तैयार करें। कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाणपत्र बनने की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि जो बच्चे छूट गए हैं उनका जाति प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें

शेयर करें