ग्रामीण विकास का मजबूत आधार बन रही है शासन की योजनाएं-उच्च शिक्षामंत्री  उमेश पटेल

उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने 01 करोड़ 25 लाख रुपये से अधिक के कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन

रायगढ़.उच्च शिक्षामंत्री  उमेश पटेल आज खरसिया विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में 1 करोड़ 25 लाख 25 हजार रुपये के कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।
उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने इस दौरान ग्रामवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार निरंतर ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती प्रदान करने के लिए योजनाओं का प्राथमिकता से निर्माण कर क्रियान्वयन कर रही है। शासन गाँव में रहने वाले लोगों को उनकी जरुरत के अनुसार आजीविका के साधन मुहैय्या कराने के साथ ही उनकी आर्थिक उन्नति के लिए विभिन्न नीतियां बनायी है तथा योजनायें शुरू की हैं। किसान, श्रमिक, आदिवासी परिवारों तक सबके विकास को ध्यान में रख कार्य किया जा रहा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से धान सहित अन्य फसलों की अधिक कीमत मिली। आदिवासी अंचलों के निवासियों के आजीविका का मुख्य स्त्रोत वनोपज के भी समर्थन मूल्य में खरीदी के दायरे को विस्तार देकर समर्थन मूल्य में वृद्धि की गयी। जिसका लाभ वनवासी परिवारों को मिल रहा है। शासन जहां एक ओर किसानों के लिए योजनाएं चला रही है वहीं गांवों में निवास करने वाले भूमिहीन श्रमिकों के लिए भी योजना शुरू की है। उन्होंने आगे कहा कि गांवों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए घर-घर तक नल कनेक्शन विस्तार किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, कुपोषण मुक्ति की दिशा में भी व्यापक स्तर पर कार्य हो रहा है।
उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल आज खरसिया विकासखण्ड के टांडापारा, गांड़ापाली, बर्रा, खम्हार एवं कोठीकुण्डा गांव में पहुंचे। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के माध्यम से नागरिकों से सीधा संवाद होता है। जिससे उनकी मांग और समस्याओं को जानने का मौका मिलता है। इससे आगे होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा बनाने में मदद मिलती है। इस दौरान विभिन्न ग्रामवासियों की समस्याओं से वे अवगत हुए तथा जल्द उसका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस मौके पर सभापति जिला पंचायत श्रीमती संतोषी राठिया, अध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया श्री मेहत्तर उरांव, सदस्य जनपद पंचायत श्री प्रीतम राठिया, सरपंच पुछियापाली श्रीमती ललिता राठिया, सरपंच बर्रा श्रीमती उमा राठिया, सरपंच काफरमार श्रीमती शकुंतला राठिया, श्री रामदयाल राठिया, श्री अभय महंती, श्री मनोज गबेल, श्री नेत्रानंद पटेल, श्रीमती सुलोचना सिदार, बीडीसी श्रीमती ईश्वरी राठिया, श्री पवन कुमार राठिया सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण व भूमिपूजन- उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने 1 करोड़ 25 लाख 25 हजार रुपये के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें ग्राम-टांडापारा ग्राम पंचायत पुछियापाली में 3 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण, 10 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण एवं 01 लाख 20 हजार रुपये की लागत से पचरी निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह ग्राम पंचायत गांड़ापाली में 6 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण साजापाली, ग्राम पंचायत बर्रा में 5 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, 6 लाख 45 हजार रुपये की लागत से आंगनबाड़ी भवन निर्माण, 2 लाख रुपये की लागत से स्वागत गेट निर्माण, 2 लाख रुपये की लागत से सांस्कृतिक मंच निर्माण, 2 लाख 20 हजार रुपये की लागत से बीच बस्ती में छज्जा निर्माण, 01 लाख 40 हजार रुपये की लागत से नाली निर्माण कार्य, 2 लाख रुपये की लागत से अहाता निर्माण कार्य प्रा.शा.रावनभांठा, 01 लाख 20 हजार रुपये की लागत से ऊपर तालाब में पचरी निर्माण कार्य, 10 लाख रुपये की लागत से आदिवासी भवन निर्माण, 15 लाख 22 हजार रुपये की लागत से आयुर्वेदिक भवन, 14 लाख 88 हजार रुपये की लागत से सिदार मोहल्ला में सीसी रोड निर्माण, 14 लाख 88 हजार रुपये की लागत से चमकट्टा पारा में सीसी रोड निर्माण एवं 10 लाख रुपये की लागत से आदिवासी भवन निर्माण, ग्राम पंचायत खम्हार में 5 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य, 2 लाख रुपये की लागत से ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र, 01 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य कोठीकुण्डा तथा कोठीकुण्डा में 6 लाख 45 हजार रुपये की लागत से आंगनबाड़ी भवन निर्माण एवं 13 लाख 39 लाख रुपये की लागत से खम्हार में उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण कार्य शामिल है।

शेयर करें