ऐसा कहा जाता है कि दुनिया में अगर सबसे अनोखा प्यार किसी का होता है तो वह माता-पिता है। जो अपने बच्चों के इस दुनिया में आने से लेकर जिंदगी भर उन पर बिना किसी उम्मीद के प्यार न्यौछावर करते हैं और साथ ही उनकी हर ख्वाहिश पूरी करते हैं। लेकिन प्यार के माहौल में पले-बड़े बच्चे, अपने माता-पिता को उस दौर में छोड़ देते हैं जब उन्हें उनकी सबसे ज्यादा जरुरत होती है। ऐसी ही एक हकीकत को उजागर करने आ रहा है कलर्स का नया शो ‘स्वरण घर’, जोकि एक फैमिली ड्रामा है। इस शो में संगीता घोष और रोनित रॉय मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।