भारतीय महिला टीम ने पांचवें वनडे में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया

भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत लिया है। सीरीज के शुरुआती चार मैच हारने के साथ भारतीय टीम ने सीरीज भी गंवा दी थी, लेकिन आखिरी मैच जीतकर वर्ल्डकप से पहले अच्छे संकेत दिए हैं। भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि टीम की सबसे अहम खिलाड़ी स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर फॉर्म में लौटे चुकी हैं। टीम इंडिया की जीत के लिए इन दोनों खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन बेहद जरूरी है। पांचवें वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 252 रन का लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर 46 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। न्यूजीलैंड के इस दौरे पर यह भारत की एकमात्र जीत है।

शेयर करें