यूक्रेन में रूस के मिलिट्री ऑपरेशंस शुरू करने के फैसले की वजह से यह गिरावट आई है। बिटक्वॉइन एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। दुनिया की सबसे पॉप्युलर क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है और यह 34,618 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई है। बिटक्वॉइन के अलावा ईथर, डॉगक्वॉइन और दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज में गिरावट देखने को मिली।पिछले 24 घंटे मे ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसीज के मार्केट कैप में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है। 5 महीने से कम में क्रिप्टोकरेंसीज का मार्केट कैप आधा घटकर 1 |5 ट्रिलियन डॉलर (1.5 लाख करोड़ डॉलर) के स्तर पर पहुंच गया है। रूस की तरफ से यूक्रेन में मिलिट्री एक्शन का ऑर्डर दिए जाने के बाद गुरुवार को क्रिप्टोकरेंसीज का मार्केट कैप घटकर 1 |58 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया। नवंबर 2021 में क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया था। वैल्यू के मामले में ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसीज के मार्केट कैप में आई गिरावट ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया जैसे कई देशों की GDP से ज्यादा है।