जशपुरनगर.विधायक पत्थलगांव रामपुकार सिंह ने आज विकासखंड पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लोगों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए रूर्बन मिशन अंतर्गत प्रदत्त एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
रूर्बन मिशन के जिला सलाहकार श्री राजेश जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार रूर्बन क्लस्टर पालीडीह के विकास हेतु मिशन अंतर्गत 11 लाख की लागत से एम्बुलेंस प्रदान किया गया है। साथ ही एम्बुलेंस में चिकित्सीय उपकरण की व्यवस्था हेतु 6 लाख की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि पालीडीह में रूर्बन मिशन के तहत 28.51 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है। उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए 7 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। रूर्बन कलस्टर से जुड़ने के बाद पालीडीह, इंजको, तिलडेगा, पतरापाली, कुमेकेला, गोडीकला पंचायतों में सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक भवन, यात्री प्रतिक्षालय, स्ट्रीट लाईट सहित अन्य निर्माण कार्य किया जा रहा है।