यूक्रेन में रूस की कार्रवाई पर जी7 के साथ चर्चा करेंगे बाइडेन

वाशिंगटन | अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह गुरुवार को ग्रुप ऑफ सेवन (जी7) देशों के अपने समकक्षों के साथ मुलाकात करेंगे और डोनबास क्षेत्र में मास्को के सैन्य अभियान के जवाब में रूस के खिलाफ उठाए जाने वाले अगले कदमों पर चर्चा करेंगे।बाइडेन ने बुधवार रात कहा कि अमेरिका ‘हमारे नाटो सहयोगियों के साथ समन्वय करेगा ताकि एक मजबूत, एकजुट प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके जो गठबंधन के खिलाफ किसी भी आक्रमण को रोक सके।’

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को डोनबास क्षेत्र में ‘एक विशेष सैन्य अभियान’ को अधिकृत किया। यूक्रेन ने पुष्टि की कि देश भर में सैन्य ठिकानों पर हमले हो रहे हैं।पुतिन ने राष्ट्र के नाम एक टेलीविजन भाषण में कहा, “हमारी योजनाओं में यूक्रेनी क्षेत्रों पर कब्जा शामिल नहीं है। हम किसी पर बलपूर्वक कुछ भी नहीं थोपने जा रहे हैं। रूस का कदम नाटो के ‘मौलिक खतरों’ के जवाब में है।”

शेयर करें