अन्य पिछड़े वर्गों तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के संबंध में समीक्षा की गई,ओबीसी.सर्वे होगा 30 मार्च तक:
दुर्ग!नगर पालिक निगम द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग व आर्थिक सबसे कमजोर वर्ग के व्यक्तियों का सबै कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में आज Quantifiable Data के अध्यक्ष सी.एल.पटेल व सचिव बी.एल. साहू ने लोक निर्माण विभाग के सभागार में समीक्षा बैठक ली. जिसमें राजेश यादव सभापति,आयुक्त हरेश मंडावी के साथ एमआईसी सदस्यगणों, पार्षदगण एवं एल्डरमेन समेत निगम के अधिकारी कर्मचारियो के साथ सर्वप्रथम बीएल साहू ने उक्त सर्वे के मापदण्ड व नियमों की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही बताया कि ओबीसी मै कुल
95 जातियाँ समाहित है तथा मुस्लिम समाज की 26 जातियाँ समाहित है, तथा यह भी बताया कि अब तक हुए सर्वे में यदि कोई त्रुटि’ है तो उसे सुधार किया जावेगा तथा नए व्यक्तियों को 30 मार्च तक सर्वे में जोड़ा जा सकेगा। आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि इस सर्वेक्षण का विस्तृत प्रचार प्रसार किया जा चुका है साथ ही वार्डो में से लग्न, सुपर वाइजर 1 मार्च से 30 मार्च तक कि वार्ड पार्षदों से संपर्क कर वार्ड में घर घर जाकर सत्यापन कार्य करेगे।30 मार्च उपरोत सूची का प्राथमिक प्रकाशन किया जाएगा जिसमें यदि कोई त्रुटी न या छुट गया हो जुड़ा जाएगा। अंतिम सूची तैयार की जाएगी,जिससे एमआईसी अथवा सामान्य सभा से जैसे निर्देश प्राप्त होगा,में अनुमोदित कराया जाएगा।