सर्वेक्षण की तिथि, बढ़ी 30 मार्च तक नाम जुड़वाने का मिल रहा है मौका
पार्षदों ने सर्वेक्षण के दौरान फील्ड में आई व्यवहारिक दिक्कतो से आयोग को कराया अवगत, आयोग ने समस्यायों का बताया समाधान
भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में आज अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सर्वे में इसके क्राइटेरिया में आने वाले सभी लोगों को जोड़ने के लिए और इससे कोई भी परिवार एवं सदस्य न छूटे इसके लिए क्वांटीफिएबल डाटा आयोग के अध्यक्ष सी. एस. पटेल एवं सचिव बी.सी. साहू ने पार्षदों के साथ बैठक की। इस दौरान महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे विशेष रुप से बैठक में मौजूद रहे। सर्वेक्षण के दौरान सर्वे दल द्वारा फील्ड में आई हुई परेशानियों को कैसे दूर किया जा सकता है इस पर आयोग ने सभी पार्षदों से सुझाव मांगे। पार्षदों में भोजराज सिन्हा, पियूष मिश्रा, महेश वर्मा, वशिष्ठ नारायण मिश्रा, रिकेश सेन, जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, पार्षद राजेंद्र प्रसाद, योगेश साहू, स्मिता दोडके, हरिओम तिवारी ने आयोग को सर्वेक्षण के दौरान व्यवहारिक रूप से होने वाली परेशानियां एवं इसे किस प्रकार से दूर किया जा सकता है इसके सुझाव दिए। पार्षदों द्वारा दिए गए सुझाव एवं चाही गई जानकारी से आयोग ने सभी को अवगत कराया और बताया कि ओबीसी सर्वेक्षण के लिए यदि डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं होते हैं तो केवल मोबाइल नंबर के आधार पर इनकी एंट्री की प्रक्रिया की जा सकती है, साक्ष्य के रूप में दस्तावेज देना आवश्यक नहीं है, वहीं उन्होंने कहा कि 30 मार्च तक सर्वेक्षण की तिथि बढ़ाई गई है इसके पीछे शासन की मंशा यह है कि इसके दायरे में आने वाले प्रत्येक परिवार एवं उनके सदस्य का सर्वेक्षण सूची में नाम शामिल करना है, ताकि शासकीय योजनाओं को तैयार करने में लाभ मिले और सही डाटा प्राप्त हो सके। आयोग ने पार्षदों को बताया कि पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित जाति के संबंध में 10 अगस्त 2020 को जारी निर्देश में स्पष्ट उल्लेख है का अवलोकन कर सकते है। सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आय के लिए आवश्यक निर्देशों को भी आयोग ने अवगत कराया। आयोग ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण कार्य में पार्षदों का सहयोग आवश्यक और अपेक्षित है ताकि हर किसी को सर्वेक्षण से जोड़ा जा सके। निर्वाचित पार्षदों के माध्यम से एवं सर्वेक्षण टीम के समन्वय से अब इस पर काम किया जाएगा। बैठक में महापौर परिषद के सदस्य एकांश बंछोर, आदित्य सिंह, संदीप निरंकारी, नेहा साहू, चंद्रशेखर गवई, लालचंद वर्मा, मीरा बंजारे, जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्या, संतोष नाथ सिंह उर्फ जालंधर, भूपेंद्र यादव, पार्षद मुकेश कुमार अग्रवाल, नोहर वर्मा, संजय सिंह, सविता देवी, लक्ष्मी साहू, शकुंतला देवी, लक्ष्मी दिवाकर, सत्यादेवी, प्रियंका साहू, गिरिजा बंछोर, ईश्वरी नेताम, रानू साहू, अंजु सिंहा, चंदेश्वरी बांधे, डी सुजाता, उषा शर्मा, राजेंद्र कुमार, के. जगदीश कुमार, नीतीश यादव, सुरेश कुमार कोमल दास टंडन, रविशंकर कुर्रे, सेवन कुमार, उमेश कुमार साहू, नवीन साहू निगम के अधिकारियों में से अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, समस्त जोन आयुक्त, नोडल अधिकारी एन.आर. रत्नेश, सहायक नोडल अधिकारी रीता चतुर्वेदी, जयकुमार जैन एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।