बिलासपुर । रतनपुर क्षेत्र के चपोरा के पास मालवाहक पिकअप और माजदा के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई ,जिसमें पिकअप सवार चालक और सह चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वराज माजदा क्रमांक सीजी 10 सी 94 43 का चालक पेंड्रा निवासी राम प्रसाद गुप्ता और सहचालक अनूपपुर निवासी संतोष गौड़ मंगलवार को बिलासपुर व्यापार विहार से किराना और परचून सामग्री भरकर शहडोल जा रहे थे ।अभी यह लोग चपोरा के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे पिकअप से उनकी जबरदस्त टक्कर हो गई। बेलगहना से बिलासपुर आ रही पिकअप क्रमांक सीजी 07 डी वी 5452 के चालक और सह चालक हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए ।
इस हादसे में घायल हुए गांधी चौक हसौद ,भिलाई निवासी नीलकंठ यादव और लोकेश यादव को 108 की मदद से पहले तो रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज के दौरान पता चला कि दोनों ही शराब के नशे में धुत्त थे, शायद यही हादसे की वजह हो। दोनों घायलों को फिलहाल बिलासपुर सिम्स इलाज के लिए रिफर कर दिया गया है । वही इस दर्दनाक हादसे में भी स्वराज माजदा सवार लोगों को खास चोट नहीं आई । लॉक टाउन के दौरान शराब दुकानें बंद है लेकिन फिर भी लोग किसी भी तरह शराब की व्यवस्था कर ही रहे हैं और इसी कारण से अब भी हादसे हो रहे हैं, नहीं तो शराबबंदी और लॉग डाउन के चलते सड़क हादसों में भी आश्चर्यजनक रूप से कमी आई है लेकिन कुछ लोग नियम भंग कर हादसों को स्वयं न्योता दे रहे है।