पूर्व यूक्रेनी राष्ट्रपति यूनोकोविच बोले- जेलेंस्की को शांति समझौता कर रक्तपात रोकना चाहिए

कीव । युद्धग्रस्त देश यूक्रेन रूस के बम धमाकों से कराह रहा है ऐसे में यहां के पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यूनोकोविच ने मौजूदा राष्ट्रपति जेलेंस्की को घेरा है। यूनोकोविच ने कहा कि जेलेंस्की को किसी भी तरह शांति समझौता करके इस रक्तपात को रोकना चाहिए। इस बीच संयुक्त राष्ट्र की तरफ से बताया गया है कि यूक्रेन से भागे रिफ्यूजियों की संख्या आज या कल में 20 लाख पहुंच सकती है। फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने रूस-यूक्रेन की जंग के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रूस और रूस के लोगों का सम्मान करना जरूरी है। वह बोले कि अगर रूस ‘दुनिया की महान वास्तुकला’ का हिस्सा नहीं होगा तो ‘स्थाई शांति’ की बात करना असंभव होगा। बता दें कि अबतक जंग के मसले पर फ्रांस का रवैया तल्ख था। लेकिन अब उसमें नरमी दिख रही है। यूक्रेन का दावा है कि रूसी मिसाइल ने जायटोमायर में एक और स्कूल को तबाह कर दिया है। हालांकि, स्कूल बंद था तो कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। दावा है कि रूस ने अब तक 202 स्कूल, 34 हॉस्पिटल, 1500 रिहायशी बिल्डिंग तबाह कर दिए हैं।

शेयर करें