निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये फिल्म दुनियाभर में 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसका फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 1990 के दशक के कश्मीरी पंडितों के पलायन की ऐतिहासिक घटना पर बनी है, जिसमें मेकर्स ने कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाने की कोशिश की है। वहीं, मेकर्स का भी दावा है कि इस फिल्म में वो सभी परेशानियां देखने को मिलेंगी, जिसके जरिए कश्मीरी पंडित का दर्द दुनिया के सामने आएगा। वहीं, रिलीज होने से महज एक दिन पहले अब ये फिल्म सोशल मीडिया पर छाई हुई है। फिल्म का नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। फैंस इस फिल्म के बारे में अपने विचार रख रहे हैं। दरअसल, ट्विटर पर हैशटैग ‘कश्मीर फाइल्स’ और हैशटैग ‘कश्मीरी पंडित’ ट्रेंड कर रहा है। कई लोगों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की भी मांग की है। एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सेंट्रल गवर्नमेंट से एक अपील है। द कश्मीर फाइल्स फिल्म को पूरे देश में फ्री करना चाहिए। भारत माता की जय।’ वहीं, कुछ यूजर्स फिल्म को देखने की भी बात की। कई यूजर्स ने अपने ट्वीट में लिखा कि फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को जरूर देखें। एक यूजर ने लिखा, ‘हम रिफ्यूजी नहीं है और हम अल्पसंख्यक भी नहीं है।’