लॉकडाउन में 152 करोड़ के अमृत मिशन का कार्य ना हो प्रभावित

शहर के सभी विकास कार्य जल्द प्रारंभ करें निगम-वोरा

दुर्ग। नगर निगम दुर्ग सीमा के अंतर्गत बेहद जरुरी अमृत मिशन योजना के अंतर्गत पाइप लाइन एवं पानी टंकियो जैसे कार्य शुरु कर दिए है वायरस के संक्रमण के चलते किए गए लॉक डाउन में पिछले 22 मार्च से सारे विकास कार्य बंद कर दिए गए थे। जिसके चलते श्रमिक वर्ग को रोजी.रोटी की चिंता सताने लगी थी। अमृत मिशन योजना के 152 करोड़ रुपए की पेयजल के लिए होने वाले कार्य ठप्प पड़ गए थे। कुछ दिन पूर्व ही पेयजल को लेकर विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त ने बैठक लेकर मिशन के कार्य पुनरू प्रारंभ करने का निर्णय लिया। उसी उपरांत पाइप लाइन डालने का कार्य वार्डो में व मुख्य सड़को के किनारे प्रारंभ हुआ। मॉनिटरिंग के दौरान जीई रोड में पाइप डालने के कार्य को देखा।

वर्तमान में सड़को पर वाहनों का आवागमन कम होने से कार्यो में तेजी लाकर कार्य को जल्द पूर्ण कर लेने के लिए जल विभाग के अधिकारियों को विधायक वोरा ने कहा कि किसी भी स्थिति में पेयजल व्यवस्था के कार्य प्रभावित नहीं होने चाहिए। जल की निरंतर आपूर्ति बनाए रखने के लिए आवश्यक सामाग्री की व्यवस्था पूर्ण होनी चाहिए। जिन वार्डो में गंदे पानी की शिकायत लगातार बनी हुई है उनको प्राथमिकता से पहले बदलने का कार्य किया जाए। महापौर बाकलीवाल ने कोरोना वायरस के चलते विकास कार्य थम सा गया था उसे पुनरू तेजी से प्रारंभ करने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गई हैं। जिसमें पेयजल व आवास योजनाए ओव्हरब्रिज, अण्डरब्रिज, सड़क एवं नाली व पुलियों प्रमुख है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *