बलौदाबाजार। अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं इंसिडेण्ट कमाण्डर सुश्री लवीना पाण्डेय ने तहसील बलौदाबाजार के सभी कोटवारों को मास्क वितरित किया। केशरवानी समाज बलौदाबाजार के सौजन्य से ये मास्क उन्हें नगरपालिका के जरिये प्राप्त हुये थे। सुश्री पाण्डेय ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में कोटवारों की अहम भूमिका है। शासन के दिशा.निर्देशों का ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने और उन्हें सचेत करने के अहम दायित्व का वे बख्ूाबी निर्वहन कर रहे हैं। इसलिए उनका सुरक्षित होना बहुत जरूरी है। एसडीएम ने उन्हें सदैव मास्क पहनकर बाहर निकलने की समझाईश दी। उन्होंने फिजिकल डिस्टेंसिंग और बारंबार साबुन से हाथ धोने के जिला प्रशासन के संदेश को ग्रामीणों तक पहुंचाने और इसे अमल में लाने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर तहसीलदार श्री गौतम सिंह भी उपस्थित थे।