नई दिल्ली। जानलेवा कोरोना वायरस से बचाव और इसके रोकथाम के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन जारी है और ऐसे में खेल जगत की शीर्ष हस्तियां अपने-अपने घर पर समय बिता रही हैं। कुछ क्रिकेटर तो अपनी असाधारण कलाकारी भी दिखा रहे हैं, कोई टिकटॉक पर सक्रिय है तो कोई खाली समय को अपने ही तरीके से इस्तेमाल कर रहा है। इसी बीच महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने एक ‘मैजिक ट्रिक’ वीडियो शेयर किया है। करियर में अभी तक 99 वनडे और 114 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुकीं हरमनप्रीत कौर ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने जादू दिखाया। इससे उनके प्रशंसक भी हैरान रह गए। वीडियो में हरमनप्रीत अपने घर में शीशे (दर्पण) के सामने खड़ी हैं और एक गेंद को गिलास में डाल रही हैं लेकिन खास यह है कि गेंद शीशे के आर-पार नजर आ रही है।
एकबारगी तो ऐसा लगता है जैसे कि उनके शीशे के दूसरी ओर उनकी ही तस्वीर ने गेंद को अपने गिलास में पकड़ लिया हो। पंजाब की 31 साल की हरमनप्रीत ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘मिरर, दीवार पर मिरर, इन सभी में कौन सा असली है।’ वीडियो सोशल मीडिया पर हिट हो गया और कई प्रशंसकों ने उनसे पूछा कि वह कैसे इसे कर पा रही हैं। कुछ ने इसके पीछे का राज भी पूछा। इससे पहले भी हरमनप्रीत अपने घर पर एक्सरसाइज करती नजर आई थीं। उन्होंने एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया।