विशाखापत्तनम । भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से 20 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है। अय्यर 53 और ऋषभ 39 ने धमाकेदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए केवल 25 गेंद में ही 73 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने मिलकर 8 छक्के और 6 चौके लगाये। ऋषभ ने 16 गेंद में 39 और अय्यर ने 32 गेंद में 53 रन बनाए। इन दोनो ने दो ओवर में 55 रन बनाये। इस जोड़ी ने इसी के साथ ही सचिन तेंदुलकर और अजय जडेजा का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। तेंदुलकर और जडेजा ने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद एकदिवसीय में एक ओवर में ही 28 रन बनाये थे।