मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी को उनकी जानदार एक्टिंग के साथ ही दमदार डांस और ग्लैमरस लुक के लिए भी जाना जाता है। दिशा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैंस को भी काफी पसंद आती हैं। इस बीच दिशा पाटनी ने ‘बागी 3 के अपने डांस नंबर डू यू लव मी का एक वीडियो शेयर किया है, जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग इस पर कमेंट के जरिए प्रतिक्रिया कर रहे हैं। यही नहीं उनके इस वीडियो पर टाइगर श्रॉफ की मम्मी आयशा श्रॉफ और बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी कमेंट किया है। दिशा के वीडियो पर कमेंट करते हुए टाइगर श्रॉफ की मां ने इसे शानदार बताया है, वहीं कृष्णा श्रॉफ ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, क्वीन। वीडियो में दिशा के जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं, जिसे देखकर हर कोई उनका दीवाना हुआ जा रहा है और उनके मूव्ज की तारीफ कर रहा है।
बता दें 6 मार्च 2020 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने काफी धमाल मचाया था, लेकिन इसी दौरान कोरोना के मामले सामने आने पर फिल्म की कमाई पर इसका असर भी देखने मिला था। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। वहीं हाल में ऐसी खबरें आई थीं कि लॉकडाउन के बीच दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ के साथ रह रही हैं। इस पर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने बताया था कि दिशा और टाइगर साथ नहीं रह रहे हैं। कृष्णा श्रॉफ ने कहा था कि दिशा उनके साथ नहीं रह रही हैं। लेकिन वह उनके घर के पास रहती हैं जिसके चलते वह अक्सर आती-जाती रहती हैं। यही नहीं कभी-कभी दिशा और कृष्णा सामान लेने भी साथ ही बाहर जाते हैं।