मध्यप्रदेश के रीवा में जन्में कुलदीप के पिता छोटा सा हेयर सैलून चलाते हैं। गरीबी घर के बेटे का सपना साकार करने के लिए उनकी एकेडमी ने फीस तक माफ कर दी। अब कुलदीप ने आईपीएल में राजस्थान के लिए कमाल किया है।लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराकर राजस्थान ने आईपीएल 2022 में तीसरी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही राजस्थान अंक तालिका में पहले पायदान पर आ चुकी है। इस मैच में राजस्थान के लिए कुलदीप सेन ने कमाल की गेंदबाजी की और आखिरी ओवर में अपनी टीम को चैंपियन बनाया। स्टोइनिस जैसे बल्लेबाज के सामने आखिरी ओवर में 15 रन का बचाव करना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल काम था, लेकिन कुलदीप सेन ने अपने पहले आईपीएल मैच में यह कर दिखाया। उन्होंने राजस्थान के लिए मैच का आखिरी ओवर करते हुए शुरुआती चार गेंदों में सिर्फ एक रन दिया और अपनी टीम की जीत तय कर दी। इसके साथ ही वो राजस्थान के हीरो बन गए।