भिलाई. सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के आरएमपी-3 बिरादरी ने कोविड के इस संकटकाल में भी अपना जज्बा दिखाते हुए उत्पादन का नया रिकाॅर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की।
बेस्ट अपै्रल का मासिक रिकाॅर्ड कायम
महाप्रबंधक प्रभारी (आरएमपी-2 एवं 3) श्री आर के श्रीवास्तव ने आरएमपी-3 टीम की तारीफ करते हुए कहा कि इस युवा टीम ने अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए माह अपै्रल, 2020 में 16,100 टन कैल्सीनड लाईम का उत्पादन करते हुए बेस्ट अपै्रल का मासिक रिकाॅर्ड कायम किया। यह अपै्रल, 2019 के 11,383 टन कैल्सीनड लाईम के उत्पादन से कहीं अधिक है। इस उपलब्धि के लिए श्री आर के श्रीवास्तव ने आरएमपी-3 टीम को विशेष रूप से बधाई दी।
सुरक्षा का किया पूरा इंतजाम
विभाग के महाप्रबंधक श्री ए के तिवारी ने लाईम आपूर्ति की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए बताया कि आरएमपी-3 से उत्पादित लाईम का उपयोग एसएमएस-3, एसएमएस-2 और एसपी-3 के उत्पादन प्रक्रिया में किया जाता है। आज आरएमपी-3 की टीम संयंत्र के लाईम की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसकी निरंतर आपूर्ति कर रहा है। हम अपनी युवा टीम को, यह विश्वास दिलाने में सफल हुए कि हमने कोविड से सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया है। आप सभी निर्भय होकर काम कर सकते हैं।
कारगर रणनीति से दूर हुई आशंकाएँ
आरएमपी-3 के उप महाप्रबंधक श्री डी के वर्मा अपनी टीम के समर्पण का जिक्र करते हुए कहते हैं कि हमने अपने टीम के मनोबल को बढ़ाने के लिए उनके प्रारंभिक आशंकाओं को दूर करने के लिए कारगर रणनीति बनाई। कोविड के प्रति उन्हें जागरूक किया जिसके फलस्वरूप उनके मन का डर दूर हुआ। जागरूकता के चलते हमारी युवा टीम आज इस संकटकाल में भी बेहतर कार्य कर रही है।
सुश्री चेतना ने जगाई चेतना
आरएमपी-3 में कार्यरत् सहायक प्रबंधक सुश्री चेतना शर्मा बताती हैं कि हमने कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों में चेतना जगाया। जिसके चलते हमारी टीम ने प्रत्येक उपायों को बड़ी सिद्धता से अपनाया है। सैनिटाइजेशन से लेकर माॅस्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का निरंतर पालन कर रहे हैं। इसके साथ ही हमने अपने उत्पादन की गति को भी बनाए रखा है। जिसके फलस्वरूप हम लोगों ने अपै्रल, 2020 मंे उत्पादन का नया रिकाॅर्ड बनाया।
हाउसकीपिंग पर विशेष ध्यान
आरएमपी-3 की टीम ने कम्पनी के वर्तमान जरूरतों को समझते हुए उत्पादन की मात्रा व गुणवत्ता को कायम रखा, साथ ही समय का सदुपयोग करते हुए हाउसकीपिंग पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया। इसके अतिरिक्त अपने विभाग के आसपास प्लांटेशन व ब्यूटीफिकेशन के कार्यों को अपने आंतरिक संसाधनों के माध्यम से जारी रखे हुए है।
टीम के समर्पित सदस्य
महाप्रबंधक प्रभारी (आरएमपी-2 एवं 3) श्री आर के श्रीवास्तव के नेतृत्व में इस टीम ने उत्पादन-उत्पादकता, हाउसकीपिंग व पर्यावरण के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस टीम के सदस्य हैं महाप्रबंधकों श्री ए के तिवारी, श्री राम पाल, श्री सुशांत पाल, उप महाप्रबंधकों श्री डी के वर्मा, श्री संजय कुमार नायक, श्री अजय कुमार कुशवाहा के साथ अन्य अधिकारियों में सुश्री चेतना शर्मा, श्री आर के मैनी, श्री गौतम दाम, श्री उपेन्द्र कुमार शुक्ला तथा कार्मिकों में सर्वश्री अरूण कुमार, आशीष सिन्हा, रंजीत व सुधाकर आदि शामिल हैं।