जोगी कांग्रेस ने किया मजदूरों का सम्मान
कवर्धा। मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर एक मई को नगर पंचायत पंडरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ के नेतृत्व में मजदूरों सम्मान किया गया और 70 मजदूरों को मास्क व सेनेटाइजर वितरण किया गया। पंडरिया नगर पंचायत में जोगी कांग्रेस समर्थित नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ के नेतृत्व में वेयर हाउस के मजदूरों सम्मान किया गया और वहां काम करने वाले 70 मजदूरों को मास्क व सेनेटाइजर देकर उन्हें सुरक्षित रहने की सलाह दी गई।
इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री गायकवाड़ ने नियमित रूप से मास्क लगाने व अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की सलाह दी। इस अवसर पर जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ने भी मजदूर भाइयों को मजदूर दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बाहर निकलते समय मुंह और नाक पर अनिवार्य रूप से मास्क या गमछा लगाने, कार्यस्थल पर एक मीटर या उससे अधिक की दूरी रखने, समय समय पर दिन में कई बार साबुन से हाथ 20 सेकेंड तक हाथ धोने, जरूरी काम के बिना घर से बाहर नहीं निकलने सहित अनेक सावधानियां बताई। इस दौरान छात्र संगठन जिला अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी, नगर पंचायत सभापति क्रमशः श्यामू धुलिया, शंकर राव, राजकुमार अनंत, चंदन मानिकपुरी विशेष रूप से उपस्थित थे।