नई दिल्ली । ऊर्जा मंत्रालय के एक कर्मचारी में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद दिल्ली स्थित श्रम शक्ति भवन को प्रोटोकॉल के तहत सील कर दिया गया है। सभी कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी गई है।
श्रम शक्ति भवन की छठी मंजिल पर काम करने वाला व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद एहतियातन पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पिछले दिनों में संक्रमित व्यक्ति किस‑किसके संपर्क में आया था।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कानून मंत्रालय के एक कर्मचारी के वायरस से संक्रमित होने के चलते शास्त्री भवन को भी सील किया गया था।