ओपन होने से पहले ही 85 रुपये के प्रीमियम पर पहुंचा कैंपस IPO

कैंपस एक्टिववियर का IPO  मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 से सब्सक्रिप्शन के खुलेगा। 1400 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 28 अप्रैल 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा।  पब्लिक इश्यू ओपन होने से पहले कंपनी के मैनेजमेंट के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम लगातार बढ़ रहा है। मार्केट पर नजर रखने वाले लोगों के मुताबिक, कैंपस एक्टिववियर IPO का सोमवार को ग्रे मार्केट प्रीमियम बढ़कर 85 रुपये पहुंच गया है। रविवार को यह 60 रुपये था। कैंपस एक्टिववियर के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम रविवार के मुकाबले सोमवार को 25 रुपये और बढ़ा है। वहीं, शनिवार को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 53 रुपये था। कैंपस एक्टिववियर के पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड कंपनी ने प्रति शेयर 278-292 रुपये फिक्स किया है। इश्यू 26 अप्रैल को ओपन होगा और 28 अप्रैल तक खुला रहेगा। कंपनी इस पब्लिक इश्यू में 47,950,000 इक्विटी शेयर जारी करके 1400.14 करोड़ रुपये जुटाएगी। IPO के एक लॉट में 51 शेयर होंगे। आईपीओ के लिए बोली लगाने वाला कोई भी व्यक्ति अधिकतम 13 लॉट्स के लिए अप्लाई कर पाएगा। कैंपस एक्टिववियर का IPO अलॉटमेंट 4 मई 2022 को हो सकता है। पब्लिक इश्यू नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों में लिस्ट होगा। लिस्टिंग की टेंटेटिव डेट 9 मई 2022 है।

शेयर करें