गुवाहाटी । लॉकडाउन के दौरान तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में फंसे असम के दस श्रमिकों ने सोशल मीडिया के जरिए असम सरकार से गुहार लगाई है।
सोशल मीडिया के जरिए नगांव जिला के रोहा, कामपुर आदि विभिन्न इलाकों के दस श्रमिकों ने असम सरकार से मदद की गुहार लगाई है। ये सभी श्रमिक तमिलनाडु के एक्साइड फैक्ट्री में काम करते हैं। पिछले दो महीने से कंपनी पूरी तरह बंद है। वेतन नहीं मिलने की वजह से युवकों को खाने-पीने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
अप्रैल महीने में असम सरकार द्वारा दी गई सहायता राशि भी युवकों को अब तक नहीं मिल पायी है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी सरकार की ओर से किसी भी तरह की मदद नहीं मिल पाया है। राज्य सरकार से सभी दस श्रमिकों ने राज्य में आने के लिए गुहार लगाई है।