पवन केसवानी ने की काउंसलिंग
भिलाई. मानवता की भलाई के लिए मरणोपरांत देहदान की अनुकरणीय मिसाल कायम करने वालों में परघनिया दंपत्ति का नाम भी शामिल हो गया है। सेवानिवृत कृषि विस्तार अधिकारी महेंद्र कुमार परघनिया एवं उनकी पत्नी श्रीमती चन्द्रकला परघनिया ने प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी की काउंसलिंग के पश्चात् उनके माध्यम से देहदान की एकसाथ 2 वसीयतें जारी की । देहदान हेतु उनके परिजन अजय बंछोर ने प्रनाम के पवन केसवानी से संपर्क किए जाने पर दलीप परिसर,कैलाश नगर स्थित उनके निवास में अनेक प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में देहदान की औपचारिकता संपन्न करवाई गई । ग्राम देवादा,बेरला निवासी बंछोर दंपत्ति ने देहदान हेतु एक दुसरे की वसीयतों में हस्ताक्षर कर भावनात्मक समर्थन प्रगट किया । देहादन के इस पुनित कार्य में सहभागिता प्रदान करने वालों में प्रनाम के पवन केसवानी, अजय बंछोर के अलावा अन्य प्रबुद्धजनों में प्रकाश गद्रे,श्रीमती वसुधरा गद्रे,प्रीतम बंछोर,राजेंद्र सावरकर, चैतन्य रत्नानी एवं गौरव केसवानी शामिल थे । देहदान व नेत्रदान हेतु विगत 14 वर्षों से मानवसेवी संस्था प्रनाम के भिलाई कार्यालय 6बी/सड़क-19/सेक्टर-5 या मो.नं. 9479273500 में संपर्क किया जा सकता है।