श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। सेना ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कम से कम 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। साथ ही एक आतंकी भी मारा गया। मुठभेड़ वाली जगह पर हिज्बुल के 2 आतंकी छिपे होने की सूचना है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना ने एक आतंकी को भी मार गिराया है। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। माना जा रहा है कि जिन आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ हो रही है उनमें से एक आतंकी कश्मीर का है। सेना और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ डोडा के गुडुना इलाके में हो रही है। दोनों ओर से जोरदार गोलीबारी हो रही है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की फायरिंग का माकूल जवाब दे रही है। आतंकी घरों की आड़ लेकर छिपे हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डोडा शहर से 26 किलोमीटर दूर गुंडाना इलाके में पोस्ता-पोत्रा गांव में एक संयुक्त अभियान चलाया। इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। अतिरिक्त बलों को इलाके में भेजा गया है।