मुंबई । बालीवुड फिल्म गुलाबो सिताबो की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन ने एकसाथ काम किया है। फिल्म गुलाबो सिताबो को सिनेमाघरों के बजाए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया गया, अब इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। डायरेक्टर शूजित सरकार की बनाई फिल्म गुलाबो सिताबो अमेजन प्राइम पर 12 जून को रिलीज होगी। इस बारे में अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया ने खुद ट्वीट कर बताया है। उन्होंने लिखा, ‘इस 12 जून को तैयार हो जाइए गुलाबो सिताबो के वर्ल्ड प्रीमियर के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए। कहते हैं अलग-अलग तरह के लोग एक दूसरे की ओर आकर्षित होते हैं। इनके केस में चीजें खराब करने के लिए।’ बता दें कि गुलाबो सिताबो के ऑनलाइन रिलीज होने के बारे में खबर है कि आयुष्मान इस बात से खुश नहीं थे। सूत्र के हवाले से बताया कि जब डायरेक्टर शूजित सरकार और प्रोड्यूसर रॉनी लाहिरी ने फिल्म को सिनेमाघरों के बजाए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया तो एक्टर्स से भी बातचीत की गई थी और आयुष्मान खुराना ने इसमें असहमति जताई थी। आयुष्मान चाहते थे कि फिल्म को थिएटर में रिलीज किया जाए। बता दें कि गुलाबो सिताबो एक ड्रामा कॉमेडी फिल्म है। इसे जूही चतुर्वेदी ने लिखा है और रॉनी लाहिरी ने प्रोड्यूस किया है। आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं।हालांकि कोरोना वायरस के इस समय में सभी मेकर्स को अपने बिजनेस का ख्याल है और गुलाबो सिताबो के लिए इस फिल्म के मेकर्स को अच्छी धनराशि ऑफर की गई है। मल्टीप्लेक्स में रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए मिला अमाउंट काफी अच्छा है और ये सिर्फ इसलिए मिला है, क्योंकि फिल्म में आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े नाम हैं।