मुंबई । लॉकडाउन में मशहूर प्लेबैक सिंगर आशा भोसले ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च कर दिया है। आशा ने इस बारे में ट्विटर पर एक जानकारी भी पहले शेयर की थी। बता दें कि उन्होंने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के 64वें जन्मदिन पर यह यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। श्री श्री रविशंकर पर आशा भोसले की आवाज में बर्थडे सॉन्ग के साथ इसकी शुरुआत हुई है। फैंस ने यूट्यूब पर आते ही आशा भोसले पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया है। यूट्यूब शुरू करने के बारे में पूछे जाने पर आशा भोसले ने कहा कि ‘लॉकडाउन के कारण घर में रहते हुए मैंने बच्चों को नेट पर काम करते हुए देखा। यह सब मेरे लिए नया था। पर, उनके जरिए ही मैंने इसके बारे में जानने की कोशिश की और पाया कि यह तो एक बड़ा संसार है और यहां होना चाहिए। इसके बाद मैंने यूट्यूब पर आने का निर्णय लिया। यहां मैं अपने 86 साल की उम्र के दौरान जो भी सीखा है, उसे लोगों के साथ शेयर करूंगी। कुछ गानों के जरिए लोगों का मनोरंजन भी होगा। ऐसे में यह सुखद यात्रा साबित हो, यही कामना है। मेरे लिए यह भी एक नया पड़ाव है।’ उन्होंने आगे कहा कि अभी चारों तरफ बहुत कुछ निगेटिव है। मैं चाहती हूं कि मैं इसके जरिए लोगों तक पॉजिटिव चीजों को पहुंचा सकूं जितना मेरे से संभव हो। यह ऐसा माध्यम है जिससे हर कोई जुड़ा और इसके जरिए लोगों तक पहुंचना आसान है। आशा भोसले कहती हैं, ‘आप सोचिए घर बैठे सभी दोस्तों से बात भी हो जाए। कुछ काम भी चीजें होती रहें, इससे बेहतर क्या होगा। यह वर्चुअल दुनिया आज समय की मांग भी है और जरूरत भी है। ऐसे में हम सबको धीरे-धीरे नई चीजों के जरिए खुद को एक्सप्लोर करना ही चाहिए।’