अब युवा खिलाड़ियों की सहायता कर सकते हैं डु प्लेसिस : रासी

जोहानिसबर्ग । दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन ने कहा है कि टीम के अनभवी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस के पास अब युवाओं की सहायता के लिए अच्छा समय है। डुसेन के अनुसार कप्तानी से हटने के बाद अब डु प्लेसिस को जानकारी को साझा करने के लिए अधिक समय मिलेगा। डु प्लेसिस ने फरवरी में ही दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट और टी 20 टीम से इस्तीफा दे दिया था। रासी ने कहा, ‘‘ कप्तानी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, इसके साथ आपको कई चीजों को संभालना होता है। इसमें आपके काम का हमेशा ही आंकलन होता रहता है, इसलिए अन्य चीजों के लिए समय नहीं मिलता। इस दौरान आपको आलोचना और प्रशंसा से भी निपटना पड़ता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ शायद फाफ (डुप्लेसिस) के कंधे से यह बोझ हट गया, इसका मतलब ये नहीं मानना चाहिये कि उन्हें यह भूमिका निभाने में कभी परेशानी हुई। अब उनके पास युवा बल्लेबाजों के लिए अधिक समय होगा, कप्तानी के कारण पहले वह ऐसा नहीं कर पाते थे।’’ रासी ने कहा, ‘‘उनके पास काफी अनुभव है जिससे मेरे समान युवा बल्लेबाजों को फायदा हो सकता है।

शेयर करें