प. बंगाल : चक्रवाती तूफान के कारण दमदम हवाईअड्डे पर सारी उड़ानें रद्द

कोलकाता । भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्पन’ के खतरे को देखते हुए कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सारी गतिविधियां रोक दी गई हैं। हवाई अड्डे के निदेशक कौशिक भट्टाचार्य ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह पांच बजे तक कोलकाता हवाईअड्डे पर सारी गतिविधियां रोकी गई हैं। वैसे लॉकडाउन की वजह से साधारण विमानों की आवाजाही और अन्य गतिविधियां पहले से ही प्रतिबंधित हैं लेकिन आवश्यक सामानों की आपूर्ति के लिए कुछ फ्लाइट्स का परिचालन हो रहा है। इसमें मूलरूप से कार्गो फ्लाइट ही शामिल हैं लेकिन चक्रवाती तूफान अम्पन के खतरे को देखते हुए इन गतिविधियों पर भी फिलहाल रोक लगाई गई है।

उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार शाम के समय चक्रवाती तूफान 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम बंगाल के दीघा समुद्र तट से टकरा सकता है। इसकी वजह से राजधानी कोलकाता में भी कम से कम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इससे भीषण तबाही की आशंका है। इसी के मद्देनजर हवाई गतिविधियां रोकी गई हैं।

शेयर करें