14 मई 2022 को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन

बेमेतरा – जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेमेतरा श्री जयदीप विजय निमोणकर ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के अनुसार 14 मई 2022 को संपूर्ण भारत देश में नेशनल लोक अदालत आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला न्यायालय बेमेतरा में लबित शमनीय अपराध के प्रकरण मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरण, 138 एनआईएक्ट, के अंतर्गत चेक बाउंस का प्रकरण धारा 125 दं.प्र.सं. तथा मेट्रोमोनियम डिस्पुट के अलावा जलकर, संपत्तिकर, राजस्व संबंधी, प्रकरण ट्रैफिक चालान, भाड़ा नियंत्रण आबकारी से संबंधित प्रकरण एवं बैंक विद्युत संबंधी प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को आपसी राजीनामा के आधार पर इस नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निरात किया जाना है। प्री-लिटिगेशन के 884 प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत में आपसी राजीनामा के आधार पर किया जाना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के होने के संभावनारण निराकरण नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय के लिये 07 एवं तालुका विधिक सेवा समिति हेतु 01 खंडपीठ का गठन किया गया है। श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा लोक अदालत में आम नागरिकों को लोक अदालत के फायदे के संबंध में जानकारी देते हुये इस लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों को आपसी राजीनामा के आधार पर निराकृत कराये जाने हेतु 14 मई को न्यायालय परिसर बेमेतरा में उपस्थित होकर नेशनल लोक अदालत का लाभ लेने हेतु संदेश प्रसारित किये है। नेशनल लोक अदालत में पक्षकार अपने मामलो को राजीनामा के आधार पर समाप्त किये जाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर तथा लोक अदालत में प्रकरण को राजीनामा के आधार पर समाप्त कर समय एवं अन्य संबंधित कठनाईयों से बचें।

शेयर करें