ईंट भट्टों में कार्यरत श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा के अधिकार के बारे में दी गई जानकारी

बेमेतरा-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्री जयदीप विजय निमोणकर के दिशा-निर्देशन एवं श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के मार्गदर्शन में पैरालीगल वालिंटियर्स श्री मनीष कुमार साहू, श्रीमती नेमेश्वरी सेन एवं सुश्री सोनिया सिंह, श्री संजू यादव द्वारा ग्राम कंडरका, जेवरा में ईंट भट्ठों में कार्यरत श्रमिकों के बच्चों के स्वास्थ्य शिक्षा एवं कानून की जानकारी प्रदान करने के प्रयोजन से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर के दौरान उनके पढ़ाई लिखाई के संबंध में जानकारी ली गई। उपस्थित बच्चों को फल एवं बिस्किट वितरण किया गया। उक्त अवसर पर उपस्थित शिक्षकगण को आगामी 14 मई, 2022 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के संबंध जानकारी प्रदान किया गया। उक्त शिविर के दौरान नालसा हेल्पलाईन 15100, बाल श्रम, खेलकूद के फायदे एवं अन्य विभिन्न कानून की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर संकुल समन्वयक श्री ईश्वरी प्रसाद साहू एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

शेयर करें