मुंबई । बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में कुछ घंटो के लिए फार्महाउस से मुंबई पहुंचे हैं। हालांकि लॉकडाउन की शुरुआत से ही सलमान अपने परिवार और फ्रेंड्स के साथ पनवेल वाले फार्महाउस पर ही अपना वक्त बिता रहे हैं। बताया जा रहा है कि सलमान खान बहुत जल्दबाजी में मुंबई में गैलेक्सी अपार्टमेंट में अपने पैरंट्स से मिलकर आए और कोरोना वायरस के कारण लोगों को पहुंचाई जा रही सहायता का भी जायजा लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार पनवेल में लगभग 60 दिन गुजारने के बाद सलमान कुछ समय के लिए अपने पैरंट्स से मिलने के लिए मुंबई आए थे। इसके लिए उन्होंने प्रशासन से पूरी मंजूरी ली थी और सारे निर्देशों का पालन किया था। सलमान ने यहां कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के लिए चल रहे राहत कार्यों का भी जायजा लिया जिसकी देखरेख उनके पिता सलीम खान कर रहे हैं। बता दें कि पनवेल के फार्महाउस पर भी सलमान खान अपने कामों में काफी बिजी हैं। वह अपनी आने वाली फिल्मों की स्क्रिप्ट पर काम करने के अलावा अपने यूट्यूब चैनल के लिए गाने भी शूट और रिकॉर्ड कर रहे हैं। फिलहाल सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं जो कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण अटक गई है। इस फिल्म की कुछ दिन की शूटिंग भी बाकी है। इस फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिकाओं में हैं।