पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर उमर कोरोना संक्रमित पाये गये

लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तौफीक उमर कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। उमर कोरोना पॉजिटिव पाये जाने वाले चौथे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। इससे पहले भी तीन अन्य क्रिकेटर पॉजिटिव पाये गये थे। अमर ने तबीयत खराब होने पर कोरोना टेस्ट कराया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वह आइसोलेशन (पृथकवास) में चले गये हैं। उनसे पहले स्कॉटलैंड के माजिद हक, पाकिस्तान के जफर सरफराज और दक्षिण अफ्रीका के सोलो एनक्वेनी को भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। तौफीक ने कहा, ‘पिछली रात तबीयत खराब होने पर मैंने कोरोना टेस्ट कराया और परिणाम पॉजिटिव आया हालांकि मेरे लक्षण इतने गंभीर नहीं है। मैंने एहतियात के तौर पर अपने को घर पर अलग-थलग कर लिया है। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि मेरे जल्द स्वस्थ होने की दुआ करें।’ उमर ने पाक की ओर से 44 टेस्ट और 12 एकदिवसीय मैचों में 2963 और 504 रन बनाए हैं।

शेयर करें