नई दिल्ली । कोरोना वायरस रोकने के तमाम एहतियात के बावजूद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.73 लाख के पार पहुंच गया है जबकि मौत का आंकड़ा 4,971 के ऊपर पहुंच गया है। महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।
देश में हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। अब तक 1,73,763 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर अब तक 4,971 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 82,369 लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को पहुंच चुके हैं। यहां रिकवरी रेट की बात करें तो वह बढ़कर 47.40 % फीसदी हो गई है । देश भर में फिलहाल 86422 एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 1, 73, 763 है, जिसमें 4,971 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 86,422 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 82,369 हो गया है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,964 नए मामले सामने आए हैं जबकि 265 लोगों की मौतें हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 62,228 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 2098 हो गई है। राज्य में इलाज के बाद अभी तक कुल 26,998 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। वहीं मुंबई में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 36,710 हो गई है। साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,173 पहुंच गई है।
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। कुल मामले 17000 से ज्यादा हो गए हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कुल 17,386 मामले हैं, जिसमें से कल 1,106 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में 7,846 लोग कोरोना वायरस के ठीक हो गए हैं, कल 351 लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से कुल 398 मौतें हुई हैं।
आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 59 लाख के पार पहुंच चुका है जबकि 3.64 लाख से ज्यादा लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।