रोम । रोम डायमंड लीग अब इटली की राजधानी में ही आयोजित की जाएगी। इटालियन ऐथलेटिक्स महासंघ ने एक बैठक में कहा कि यूरो 2020 के कोरोना वायरस के कारण स्थगित हो जाने के बाद अब यह यह लीग 17 सितंबर को रोम में ही आयोजित की जाएगी। इसका आयोजन हालांकि ओलिंपिक स्टेडियम में नहीं बल्कि स्टेडियम डि मरामी में किया जाएगा। इटालियन ऐथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष एल्फियो गोमी को उम्मीद है कि इसका आयोजन दर्शकों की मौजूदगी में किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम इसे बंद दरवाजों नहीं बल्कि खुले दरवाजों और दर्शकों के बीच आयोजित करने की सोच रहे हैं।